कक्षा 6 की आरजू पुत्री सरजू ने पूरे स्कूल में 98% अंक प्राप्त कर टॉपर आरजू ने कप पर किया कब्जा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- चिलकाना रोड के बालपुर स्थित अभिनव इंटर कॉलेज में वार्षिक परिणाम घोषित के साथ-साथ वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से बनाया गया स्कूली बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रमों से अभिभावकों पर अनूठी छाप छोड़ी और दर्शको की तालियां खूब बटोरी सुबह 9:00 बजे से 3:00 तक दर्शकों को बैठने पर मजबूर कर दिया विभिन्न राज्यों की प्रदर्शनी व अलग-अलग कलचर के संगीत प्रस्तुत कर दहेज प्रथा पर एकांकी नाटक प्रस्तुत कर समाज में फैली कुरीतियों पर अभिभावकों को भाव विभोर कर दिया
फ्री नर्सरी में आयात फर्स्ट अभिनव सेकंड आदित्य थर्ड नर्सरी में रहीम फर्स्ट जिया सेकंड एलकेजी में माही फर्स्ट महक सेकंड प्रियांशी थर्ड यूकेजी में सना फर्स्ट टेनिषक सेकंड गार्गी थर्ड कक्षा फर्स्ट में नूरिन फातिमा फर्स्ट ईश्बख सेकंड लविश थर्ड सेकंड क्लास में आदिया फर्स्ट रिया सेकंड इम्तियाज थर्ड सेकंड क्लास में आफिया फर्स्ट रिया सेकंड इम्तियाज थर्ड क्लास में आयन फर्स्ट दीपांशी सेकंड हनी थर्ड फोर्थ क्लास में आरोही फिर्स्ट सवा सेकंड शिवांश थर्ड कक्षा फिफ्थ में तनु सनी फर्स्ट जैदं सेकंड कक्षा 6th me थमें आरजू फर्स्ट देवासी सेकंड मैच थर्ड सेवंथ क्लास में नव्या फर्स्ट क kahe kasa कहकशा सेकंड 8th सादिया अली सेकंड समरीन थर्ड 9th क्लास में नाइंथ क्लास में अनंत सैनी फर्स्ट साबिर अली साक्षी सेकंड क्लास रहीमुख्य अतिथि के रूप में मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की निजी स्कूलों में प्रतिस्पर्धा से कार्य होता है हमारे निजी स्कूलों में सरकार के स्कूलों से मान्यता प्राप्त स्कूल कम वेतन लेकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं श्री मलिक ने कहा कि निजी स्कूलों का आर टी ई का भुगतान और स्कूलों को जब तक मानदेय नहीं देती तब तक संघर्ष जारी रहेगा इसी की कड़ी में 8 अप्रैल को बकाया भुगतान के लिए जिला अधिकारी कार्यालय सहारनपुर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान कियाइस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों में संगठन के प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट जिला अध्यक्ष केपी सिंह उपाध्यक्ष वजाहत अली खान मोहम्मद सलीम प्रधान शुक्ला पुली नवीन सैनी जयपाल सैनी नरेश कुमार रजत सैनी सौरभ पांचाल आस मोहम्मद ऋषभ जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे दूसरा खान सुल्तान खान बबली सीरियल फरहा कविता सैनी अनु जैन वुडन लेबर अलीशा इल्मा आदि का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा
0 टिप्पणियाँ