नवमी पर 51 कन्याओं का पूजन कर मांगी सुख-समृद्धि
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- रामनवमी के मौके पर शिव शक्ति मन्दिर ट्रस्ट रजि. साहिब जी नगर द्वारा मन्दिर में श्रद्धालुओं द्वारा 51 कन्याओं का पूजन और भोजन कराया गया। इस मौके पर कन्याओं को चंदन तिलक लगाकर विधिवत पूजा की गई। उसके बाद उन्हें भेंट स्वरूप कई उपहार भेट किए गए ।
वक्ताओं ने बताया कि हर वर्ष ट्रस्ट द्वारा साहिब जी नगर मे इस प्रकार के आयोजन किए जाते है, जिसका उद्देश्य बेटी बचाओ, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कदम बढ़ाना है। समय-समय पर ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया जाता हैं। वक्ताओं ने कहा कि अब बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है। बेटियां बेटों के मुकाबले किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कन्या भ्रूण हत्या महा पाप है। इस कलंक को हम सब मिलकर भी मिटा सकते है। इसके बाद श्रद्धालुओं द्वारा सभी कन्याओं को विभिन्न प्रकार के उपहार भी भेंट किए। इस अवसर पर संजीव शर्मा, प्रवेश अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, राजेश, कपूर, पंकज कपूर, बालेश सिंघल, ओमबीर सिंह, अमितेश्वर, राजीव चौधरी, अजय गोयल, दलजीत बजाज, सेक्टर 28 पार्षद ईशम सिंह, सेक्टर 26 पार्षद वीरेंद्र सिंह शारदा नगर मंडल अध्यक्ष संदीप धीमान, पूर्व पार्षद प्रदीप पवार, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष संदीप रावत, अशोक फौजी, आर. के. डोगरा, पुरषोत्तम बर्मा, अतुल तायल, सुमित सहित कई श्रद्धालु भारी संख्या में मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ