महापौर डॉ.अजय कुमार ने किया वार्ड नंबर 31 में 35 हॉर्स पावर के पंप का उद्घाटन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -महापौर डॉ.अजय कुमार ने वार्ड नंबर 31 में 35 हॉर्स पावर के पंप रिबोर कार्य का पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस रिबोर कार्य पर करीब 30 लाख रुपए की लागत आएगी।
इस अवसर पर महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में महानगर के हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए नगर निगम ने अनेक प्रयास किये हैं। महानगर में अनेक पंप रिबोर कराए गए हैं और दर्जनों छोटे बड़े नए पंप निर्माण का कार्य भी शुरू कराया गया है। उसके अतिरिक्त शहर में नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर वाटर कूलरों की व्यवस्था की गई है। इस पंप के रिबोर हो जाने से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पानी की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र लाल, मंडल महामंत्री मुरारी खेतवाल, हाजी मरगूब, पार्षद समीर अहमद, पार्षद मंसूर बदर , पार्षद इसरार पप्पू, पार्षद इजहार मंसूरी, पार्षद प्रतिनिधि जफर इकबाल एवं पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ