Ticker

6/recent/ticker-posts

कार्यकर्ता 2027 के विधानसभा चुनाव और 2026 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी जुट जाएं-श्री जगपाल

कार्यकर्ता 2027 के विधानसभा चुनाव और 2026 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी जुट जाएं-श्री जगपाल

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान नारायणपार्टी कार्यकर्ता 2027 के  विधानसभा चुनाव और 2026 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी जुट जाएं  

विधानसभा के गाँव रामनगर में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बसपा श्री जगपाल सिंह ने कहा कि आज प्रदेश और देश की  जनता महंगाई की मार  झेल रही है , हर सामन पर सरकार ने जी एस टी लगाकर जनता को लूटने का काम कर रही है ।संगठन की समीक्षा करते हुए मण्डल प्रभारी सरफ़राज़ राइन ने कहा आज देश विषेस परस्थितियों से गुजर रहा है ,लाइन ऑर्डर ताक पर रखकर सरेआम लूट खःसोट हो रही है, जनता में भय व्याप्त है ।कोई भी आदमी सुरक्षित नहीं है । बैठक को मंडल प्रभारी  विनोद कुमार सहगल, जिला प्रभारी राजेश प्रधान,, जिला प्रभारी रजनीश उजाला ,जिला उपाध्यक्ष जीशान गाड़ा, कमलेश बाटला, विधानसभा प्रभारी राजू पालीवाल, आदि सम्बोधित किया । सभा मे मौजूद शीतल कुमार, मोहकम सिंह,नज़ाकत प्रधान, कादिर प्रधान, दानिश प्रधान ,सुनेश प्रधान, राहुल बौद्ध, जितेंद्र, सुमित कुराली, पूर्व प्रधान एहतेशाम ,मोहसिन प्रधान ,विधानसभा के सेक्टर अध्यक्ष, जॉन प्रभारी ,प्रदीप कुमार आदि सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।संचालन एडवोकेट धर्मेन्द्र कुमार ने तथा अध्यक्षता शीतल कुमार ने की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने की गोआश्रय स्थलों एवं पशुधन के संबंध में समीक्षा बैठक