वक्फ संशोधन कानून-2025 की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के चलते शुक्रवार को पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-वक्फ संशोधन कानून-2025 की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के चलते शुक्रवार को पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। जुमा की नमाज के बाद किसी भी प्रकार के संभावित विरोध प्रदर्शन के चलते जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। अधिकारी भी फोर्स के साथ पैदल मार्च करते रहे।
वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने और इसके विरोध के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन की संभावना के चलते एसपी देहात सागर जैन देवबंद में कैंप किए रहे। दोपहर के समय वह फोर्स के साथ खानकाह पुलिस चौकी से रशीदिया मस्जिद और जामा मस्जिद तक पैदल मार्च करते रहे। शांतिपूर्वक नमाज अदा होने के बाद जब लोग घरों को लौटे तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान सीओ रविकांत पराशर और इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ