Ticker

6/recent/ticker-posts

दयावती हॉस्पिटल में 190 लोगों का फ्रांस की मशीन से फाइब्रोस्कन द्वारा किया गया परीक्षण

दयावती हॉस्पिटल में 190 लोगों का फ्रांस की मशीन से फाइब्रोस्कन द्वारा किया गया परीक्षण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-विश्व लिवर दिवस के अवसर पर दयावती हॉस्पिटल में एक फ्री Fibroscan कैंप लगाया गया जिसमें लगभग 190 लोगों का डॉक्टर संजीव मिगलानी व डॉक्टर नैना मिगलानी द्वारा मशीन से परीक्षण किया गया

डा० संजीव मिगलानी ने बताया कि इस साल वर्ल्ड लीवर डे की थीम है 'Foods is Medicine' इसका अर्थ है कि हमे अपना आहार ऐसा लेना चाहिए जिससे हमारा लीवर स्वस्थ रहे, लीवर हमारे ब्लड को प्यूरी फायर का काम करता है और टोसिक कैमिकल को दूर करता है, ब्लड का थक्का जमाने में मदद करता है।WHO के अनुसार हर साल 2 लाख लोग लीवर की बीमारी से अपनी जान खो देते है। आज लगभग 190 लोगों का फ्रांस की मशीन से Fibroscan द्वारा परीक्षण किया गया जिसमें से 60 लोगों को फेटी लीवर डिजीज स्टेज S1 व S2 पाया गया और 32 मरीजों को S3 स्टेज में Fibroscan से CAP score पाया गया जो लीवर में फेट की मात्रा ज्यादा का मापक है। गयी और Liver stiffness score KPa का भी अनुमान लगाया गया जो लीवर में Fibrosis के बारे में बताता है। Fibrosis ज्यादातर एलकोहल लेने वालों में हैपटाइटिस बी और सी में ज्यादा होती है। इस कैम्प में डा० नैना मिगलानी ने महिलाओं को अपना वजन घटाने और व्यायाम की सलाह दी।इस कैम्प में ननीता, यशदीप, आरती, राखी, सिम्मी, सरिता, संदीप, कैफ, नजमा, सादिक, मेहताब, पम्मी का विशेष सहयोग रहा इस कैम्प में लगभग 190 लोगों में मुकेश, ईशू, सन्तोष, मधु, नौशाद, मंयक, तुशार, बिट्टू, सुहैल, रेनू, पलक, कामिनी, फुरकान, मागेंराम, सहजाद, सुशील, जीतेन्द्र आदि ने लाभ उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा