Ticker

6/recent/ticker-posts

18 अप्रैल से नगर में तीन दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

18 अप्रैल से नगर में तीन दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने के लिए 18 अप्रैल से नगर में तीन दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। मुस्लिम फंड ट्रस्ट के तत्वावधान में लगने वाले शिविर में उलमा विभिन्न मॉडलों के माध्यम से यात्रियों को हज के अरकान (हज के दौरान किए जाने वाले काम) की जानकारी देंगे।

मुस्लिम फंड ट्रस्ट के महाप्रबंधक एवं शिविर संयोजक सुहैल सिद्दीकी ने बताया कि ईदगाह रोड स्थित शेखुल हिंद हाल में 18 से 20 अप्रैल तक आयोजित होने वाले शिविर में हज ट्रेनिंग के साथ ही यात्रियों के लिए ठहरने और खाने पीने की मुफ्त व्यवस्था होगी। शिविर आयोजक फैजी सिद्दीकी और फहीम सिद्दीकी ने बताया कि शिविर में महिला हज यात्रियों के लिए पर्दे का विशेष प्रबंध रहेगा और उनको महिला ट्रेनर ही प्रशिक्षण देंगी। उलमा और मुफ्ती हजयात्रा के दौरान अहराम बांधना, तवाफ करना, कुर्बानी करना, कंकरिया मारना आदि की जानकारी देंगे। शिविर में आने वाले यात्री अपना कवर नंबर और आधार कार्ड साथ लाएं। ट्रेनिंग के बाद यात्रियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। बताया कि प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए व्हाटसएप नंबर 9997357886 पर मैसेज भेजकर या 18 अप्रैल की सुबह नौ बजे तक शिविर में पहुंचकर पंजीकरण कराना होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

श्रीलंका में सहारनपुर के युगांक चौधरी ने लहराया अपने खेल का परचम, सहारनपुर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत