स्कूलों द्वारा यूनिफार्म और किताबों की अनिवार्यता पर सख्ती, अभिभावक 17 अप्रैल को कर सकेंगे शिकायत दर्ज.
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जिलाधिकारी मनीष बंसल के सख्त निर्देशों के अनुपालन में अब उन स्कूलों पर कार्रवाई की तैयारी है जो अभिभावकों को यूनिफार्म एवं किताबें केवल निर्धारित दुकानों से खरीदने के लिए विवश कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया नियमों के खिलाफ है और यदि कोई भी स्कूल इस प्रकार का दबाव बनाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में शिकायत करने वाले अभिभावक 17 अप्रैल को शाम 6:30 बजे जिला शुल्क एवं नियामक समिति के समक्ष साक्ष्य सहित अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। प्रशासन की इस पहल को लेकर अभिभावकों में राहत की भावना देखी जा रही है, वहीं अब स्कूल प्रबंधन के लिए भी यह एक स्पष्ट संकेत है कि नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ