जिलाधिकारी ने 16 नई एम्बुलेंस को दिखायी हरी झंडी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी मनीष बंसल ने आज जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए जिला अस्पताल से16 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला अधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि ये एम्बुलेंस 102 एवं 108 सेवाओं के अंतर्गत कार्य करेंगी और अत्याधुनिक तकनीकों से लैस हैं। इन एम्बुलेंसों के संचालन से गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों, सड़क हादसों में घायल हुए लोगों और गर्भवती महिलाओं को समय पर अस्पताल पहुंचाने में बड़ी सहायता मिलेगी। इससे जनपद में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की रफ्तार में बढ़ोतरी होगी और आमजन को त्वरित चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। इन एम्बुलेंसों की तैनाती से गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों में भी बेहतर सुविधा पहुंचेगी। उन्होंने आशा जताई कि स्वास्थ्य विभाग इन संसाधनों का पूर्ण उपयोग करते हुए जनमानस को राहत प्रदान करेगा।
0 टिप्पणियाँ