Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर ने किया वार्ड 16 में सड़क व नाली निर्माण का शुभारंभ

महापौर ने किया वार्ड 16 में सड़क व नाली निर्माण का शुभारंभ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार ने वार्ड 16 में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया और लोगों को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान नगर विधायक राजीव गंुबर भी मौजूद रहे।

वार्ड 16 में सड़क व नाली निर्माण की मांग क्षेत्र के लोग काफी अरसे से करते आ रहे थे। उसे देखते हुए आज महापौर डॉ. अजय कुमार ने नगर निगम निधि से सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इससे पूर्व विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी तथा क्षेत्र के लोगों से ही नारियल फुड़वाया गया। इस अवसर पर महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देशन में नगर निगम महानगर में लगातार सड़क व नाली निर्माण आदि का कार्य कर रहा है, और ये कार्य आगे भी लगातार जारी रहेगा।नगर विधायक राजीव गंुबर ने कहा कि महानगर में विकास की बयार बह रही है। हर आदमी के घर तक विकास की किरण पहुंच रही हैं। इस दौरान स्थानीय पार्षद सुलेख चंद व पूर्व पार्षद नरेश रावत व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर कमिश्नर और डीआईजी ने भी देवबंद पहुंचकर व्यवस्था का लिया जायज