नगर निगम की टैक्स वृद्धि के खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश, 15 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शन में पहुंचे व्यापारी-विवेक मनोचा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगर निगम द्वारा गृहकर व अन्य करों में की गई वृद्धि के विरोध में सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की महानगर इकाई की बैठक जे.पी. कॉम्प्लेक्स, शू मार्केट नाला पटरी पर आयोजित हुई।
बैठक में महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व वरिष्ठ महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि आगामी 15 अप्रैल को अत्याशित टैक्स के विरोध में नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शन में शामिल होकर इसका विरोध जताये ।विवेक मनोचा व सुरेन्द्र मोहन चावला ने कहा कि एक तरफ तो नगर निगम सुविध ओं के नाम पर सिर्फ कागजों में लीपापोती करता है । धरातल पर कोई भी कार्य स्मार्ट सिटी का नहीं होता है। सिर्फ निगम अधिकारी टैक्स बढाने में व व्यापारियों को किसी न किसी तरह परेशान करने की फिराक में रहते है । व्यापारी समाज इसकी घोर निंदा करता है और अब ऐलान करता है कि नगर निगम की कार्यशैली का किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि न तो जिले में अंतर्राज्जीय बस ही है, और न ही कोई ऐसी सुविधा नगर निगम की ओर से प्रदान की गयी है, जिससे आम नागरिकों व व्यापारियों को राहत मिले फिर क्यों बार-बार टैक्स में वृद्धि की जा रही है। यह नगर निगम की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी । उन्होंने कहा कि अब जीआईसी सर्वे के नाम पर गृहकर व अन्य करों में बेहताशा वृद्धि कर आम नागरिकों व व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बैठक में अध्यक्ष विवेक मनोचा, वरिष्ठ महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, सुरेन्द्र क्वात्रा, महामंत्री पुनीत चौहान, कोषाध्यक्ष सुधीर मिगलानी, अशोक छाबडा, आर. के. मल्होत्रा, दीपक खेडा, नीरज जैन, अनुभव शर्मा, संजय भसीन, सरदार बलबीर सिंह, राकेश अग्रवाल, संजय कालरा, प्रदीप गुप्ता, अमृत बजाज, राजकुमार मेंहदीरत्ता, राजेन्द्र बाठला, रवि भारती, रोहन बत्रा, तरूण अग्रवाल, अनिल जुनेजा, गौरव तनेजा, सुरेंद्र बाठला, रविन्द्र, सुमित, अनुज आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ