श्री सालासर बालाजी हनुमान धाम में श्री रामनवमी के अवसर पर आयोजित 108 श्री रामचरितमानस मूल पाठ
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-दिल्ली रोड के परवाना विहार में स्थित श्री सालासर बालाजी हनुमान धाम में श्री रामनवमी के अवसर पर आयोजित 108 श्री रामचरितमानस मूल पाठ वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा वैदिक पूजा और विधि विधान के साथ किया गया। उज्जैन से आये राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित सुदर्शन जी महाराज का हेरी सखी मंगल गाओ री भजन पर नृत्य कार्यक्रम का आकर्षण रहा।
पंडित अमित भारद्वाज और पंडित कमल नयन जी द्वारा या जे कराया गया रामनवमी पर आज का कार्यक्रम बेहद आनंदमय और राम नहीं रहा। गंगा आरती महासभा काशी से आए ब्राह्मणों द्वारा पूरे विधान से आरती कराई गई। आरती में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु रहे। सुबह के समय पहले कन्या पूजन फिर दंडी स्वामियों का पूजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक पंडित अभिषेक कृष्णात्रे ने कहा कि राम सभी के है राम हमे सामाजिक जीवन जीने का तरीका सिखाते हैं। पंच कुंडीय लक्ष्मी नारायण ओमात्मक यज्ञ बड़े ही विधि विधान से कराया जा रहा है और इसका लाभ केवल प्रभु जी का परिवार के सदस्यों को ही नहीं बल्कि पूरे सहारनपुर को होगा। आरती में मुख्य अतिथि के रूप में एडीजे रहे।
0 टिप्पणियाँ