डॉ0 भीमराव अंबेडकर: कर्मचारियों ने समानता, स्वतंत्रता और न्याय के सिद्धांतों का लिया संकल्प
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
छुटमलपुर-विकास खण्ड मुजफ्फराबाद में भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस को "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" की टैगलाइन के अंतर्गत कर्मचारियों ने उत्सव के रूप में मनाया गया।
बाबा सहाब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाकर, कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे समानता, स्वतंत्रता और न्याय के सिद्धांतों को अपने जीवन में लागू करेंगे और बाबा साहेब के आदर्शों का पालन करेंगे। इस दौरान प्रवीन कुमार शर्मा वरिष्ठ सहायक व संजय सैनी ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामपंचायत मुजफफराबाद ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्ष आज भी समाज को प्रेरणा देता है। उन्होंने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। समाज के वंचित वर्ग को अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया। इस दौरान रोजगार सेवक संघ के पदाधिकारी के अलावा सौसिह, सुभाष, सुरेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, विजय पाल सिंह, संजीत कुमार रगबीर, ओमबीर, देवेन्द्र,राजकुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ