Ticker

6/recent/ticker-posts

जूडो बालक छात्रावास सहारनपुर में प्रवेश हेतु श्रेष्ठता क्रम के आधार पर 07 खिलाड़ियों का चयन किया गया

जूडो बालक छात्रावास सहारनपुर में प्रवेश हेतु श्रेष्ठता क्रम के आधार पर 07 खिलाड़ियों का चयन किया गया

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा 02 से 16 अप्रैल 2025 तक जूडो खेल के केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी सहारनपुर की देखरेख में डॉ0 परवेज अली, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया। 

अंतिम चयन ट्रायल में अवनीश राठी (मेरठ मण्डल) दिशांत कुमार (सहारनपुर मण्डल), कृष्णा (मेरठ मण्डल), देव अहलावत (मेरठ मण्डल), प्रदीप कुमार (अलीगढ मण्डल), ईशांत (मेरठ मण्डल), शौर्य (मेरठ मण्डल) जूडो बालक छात्रावास सहारनपुर में प्रवेश हेतु श्रेष्ठता क्रम के आधार पर 07 खिलाड़ियों का चयन किया गया।  खिलाड़ियों को मनीष सिंह जिला पूर्ति अधिकारी, सहारनपुर ने टी-शर्ट व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं भविष्य में निरंतर आगे बढते रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर मंजू शर्मा, क्रीडाधिकारी हरदोई, पूनम विश्नोई उप क्रीडाधिकारी गाजियाबाद, कनिष्ठ सहायक शिव नन्दन, हॉकी कोच प्रदीप कुमार, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, कुश्ती कोच आदेश, रवि कोरी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा