Ticker

6/recent/ticker-posts

आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाया विशेष अभियान

 आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाया विशेष अभियान

रिपोर्ट नीरज जॉय/ अमान उल्ला खान

सहारनपुर-आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा चलायें जा रहें विशेष प्रवर्तन अभियान/  उप आबकारी आयुक्त सेवालाल के पर्यवेक्षण में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में अवैध  शराब  के विरुद्ध चलाए जा रहें प्रर्वतन अभियान के तहत। आज सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार व सेक्टर 1 के आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार और राजकमल सिंह आबकारी निरीक्षक  सेक्टर-2 एवं पुलिस की संयुक्त टीम  द्वारा संदिग्ध गाँव एवं संदिग्ध स्थलों पर दबिश/ चेकिंग की कार्यवाही की गयी जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी. 

आमजनों को यह भी अवगत कराया गया कि  किसी भी प्रकार की अवैध शराब का सेवन ना करें .यह जहरीली भी हो सकती है शहर में कोर्ट रोड, रोडवेज बस स्टैंड, अंबाला रोड, दिल्ली रोड, क्लासी लाइन, शुगर मिल, सर्किट हाउस रोड पर शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया उप आबकारी आयुक्त सेवालाल ने बताया आबकारी विभाग का यह विशेष अभियान है जो की होली को देखते हुए चलाया जा रहा है और लोगों से भी अपील की जा रही है की सरकारी शराब की दुकानों  से ही शराब खरीद कर पिए टीम में प्रधान आबकारी सिपाही रविकांत राय, प्रधान आबकारी सिपाही डोडू सिंह चौहान, आबकारी सिपाही चंद्र मोहन, राजेश सिंह, आबकारी सिपाही पप्पू टीम में मौजूद रहे 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ओपन स्टेट आमंत्रण महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता व प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता मे प्रतिभाग हेतू चयन ट्रायल का होगा आयोजन