खनन से भरे डम्परो का रूट बदलवाने को लेकर पार्षद प्रतिनिधि ने दिया जिला अधिकारी को शिकायती पत्र
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-खनन से भरे डम्परो का रूट बदलवाने की मांग को लेकर वार्ड - 49 की पार्षद रेशमा रुबी के प्रतिनिधि शाहिद सिद्दीकी ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र दिया
वार्ड - 49 की पार्षद रेशमा रुबी के प्रतिनिधि शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि खनन से भरे डम्पर पुल खुमरान की तरफ से रात्रि मे पुल खुमरान से अरबी मदरसे रोड होते हुए चिलकाना की तरफ जा रहे है यह रोड घनी आबादी वाला क्षेत्र है जिसमे आम आदमी के आने-जाने से ही भीड व जाम की अवस्था बनी रहती है और रात्रि मे खनन से भरे डम्पर आते जाते रहते है जिस कारण दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है और लोगो छोटी-छोटी गलियो से होकर गुजरना पड़ता है जबकि मण्डी समिति रोड से सीधा कल्पना टाकिज की तरफ काफी बड़ा रोड़ है। खनन से भरे डम्परो को मण्डी समिति रोड से होते हुए सीधा कल्पना टाकिज की तरफ इनका रूट बदले जिससे क्षेत्रवासियो को काफी राहत मिलेगी
0 टिप्पणियाँ