अपने व्यक्ति को मजबूत कर बच्चों को उच्च शिक्षित बनाकर परिस्थिति बदले समाज-मंत्री अनिल कुमार
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- थाना क्षेत्र के गांव कपासी में नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अनिल कुमार ने संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज, बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर व मान्यवर कांशीराम साहब को नमन करते हुए कहा कि परिस्थिति हमेशा बदलती रहती है इसलिए समाज को सरकार के प्रति समझना चाहिए। उन्होंने सरकार की व्यवस्थाओं में अपने समाज को आगे निकालने का रास्ता निकालने पर विचार करने की बात कहते हुए कहा कि अगर प्रतिनिधि बोलने वाले नहीं होंगे तो समाज आगे नहीं बढ़ सकता है क्योंकि बड़ी मुश्किल से कांशीराम जी ने बहुजन राजनीति को आसमान तक पहुंचाया है लेकिन आज बहुजन राजनीति हाशिए पर है इसलिए समाज को अच्छे नेतृत्व की आवश्यकता है उन्होंने अपने समाज के लोगों से सामाजिक बातों और अपने लोगों को आगे बढ़ाने की बात कही क्योंकि बिना प्लेटफॉर्म के समाज नेतृत्व विहीन हो जाता है, उन्होंने समाज के लोगों से अपने बच्चों को टेक्निकल युग में कंपीटिशन के लिए उच्च शिक्षित बनाकर सरकारी नौकरियों में अपनी हिस्सेदारी लेने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि समाज को बुरे व्यसनों से दूर होने की बात कही।जिला कार्यक्रम अधिकारी नंदलाल ने पोषण पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि अगले पांच साल में कुपोषण की दर को बीस प्रतिशत पर लाना उनका उद्देश्य है। उन्होंने बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की गई। कार्यक्रम में समाजसेवी नफेसिंह व पत्रकार एसडी गौतम ने भी विचार रखे। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार द्वारा हाल ही के दिनों में मुख्यमंत्री से मिलकर 2 अप्रैल 2018 में प्रदेशभर में एससी समाज के युवकों पर लगाए मुकदमे वापस करने की मांग पर उनका आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान प्रदेश सचिव रामनिवास पाल, ग्राम प्रधान पिंकी देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण सहगल, रॉबिन गौतम, अजय प्रधान, बलराम सिंह, डॉ. वीरेंद्र, प्रधानाध्यापक अमरपाल, विक्रम सिंह, सीमा सैनी, अर्चना, शशि प्रभा, बिरमपाल प्रधान, शौकी प्रधान, नेपाल प्रधान, शिवम प्रधान, संदीप प्रधान, अजय प्रधान, प्रमोद प्रधान, गुलाब प्रधान, महराम लाखनौर, मास्टर अजीत सिंह, दिनेश कुमार, श्रवण कुमार, गुलशन कुमार, सुशील कुमार, योगेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, अजय कुमार, ऋषिपाल समेत सैकड़ों व्यक्ति मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ