महिलाओं को समान अवसर प्रदान करना ही समाज में वास्तविक सशक्तिकरण- अंजू वालिया
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-स्टेट हाईवे 59 स्थित इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी सहारनपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गांव खेड़ामुग़ल में महिलाओं के अधिकारों, स्वास्थ्य और सामाजिक स्थिति पर जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में संस्था निदेशक डॉ. अंजू वालिया ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए भारतीय संस्कृति में महिलाओं के सम्मान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में महिलाओं का स्थान हमेशा उच्चतम रहा है और समाज ने हमेशा महिलाओं को देवी स्वरूप माना है, लेकिन आज के समय में यह जरूरी है कि हम महिलाओं के अधिकारों और उनकी स्वतंत्रता को और भी मजबूत करें। महिला दिवस का आयोजन केवल एक प्रतीक नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज में बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और समान अवसर प्रदान करना ही समाज में वास्तविक सशक्तिकरण लाएगा। उन्होंने कहा कि समाज की संरचना हमेशा से महिलाओं के योगदान से समृद्ध रही है इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके अधिकारों की रक्षा करें और उन्हें वह सम्मान और स्वतंत्रता दें जिसके लिए वह हकदार हैं क्योंकि महिला दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमें महिलाओं को हर स्तर पर समान अवसर और अधिकार देने होंगे। कार्यक्रम में कार्यशाला ने महिलाओं के अधिकारों और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाकर साबित किया कि महिला सशक्तिकरण और समाज में समानता लाने के लिए ऐसी पहल जरूरी हैं। इस अवसर पर महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे महिलाओं को अपने जीवन में सुधार करने के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त हुई। कार्यक्रम में डॉ.नेहा त्यागी व सरिता शर्मा ने भी विचार रखे। इस दौरान अनुज त्यागी, अनु, गुरुपाल सिंह, भारती, सविता स्वरूप, लक्ष्मी व कल्पना शर्मा समेत आदि मौजूद रहे। उधर कस्बा नागल के रेलवे रोड पर तेजस इंटरनेशनल स्कूल* के डायरेक्टर हेमंत अरोड़ा द्वारा महिला दिवस पर शिक्षार्थी लड़कियों को स्मृति चिन्ह देकर महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की बात कहते हुए उन्हें उनकी ताकत का अहसास कराया। इस दौरान समाजसेवी जोगेंद्र सैनी, पत्रकार एसडी गौतम, लवली बिरला, अनुज कश्यप, साक्षी, काजल, अनुष्का, मोनिका, प्राची, हर्षिता व समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ