Ticker

6/recent/ticker-posts

नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट और एक्टिविस्ट (निफा) ने गुजरात के महामहिम राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत द्वारा मौलाना मोहम्मद फरीद मजाहिरी को किया गया सम्मानित

नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट और एक्टिविस्ट (निफा) ने गुजरात के महामहिम राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत द्वारा मौलाना मोहम्मद फरीद मजाहिरी को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

करनाल-हरियाणा की अग्रणी संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट और एक्टिविस्ट (निफा) द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव जैसे आजादी के दीवानों की कुर्बानियों को याद करते हुए शहीदी दिवस के रूप में करनाल के ऑपीएस विद्या मंदिर में  गरिमापूर्ण रूप से मनाया गया| जिसमें गुजरात के महामहिम राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए| 

इस मौके पर निफा द्वारा संवेदना-टू रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह, कारगिल शहीद विक्रम सिंह बत्रा एवं भगत सिंह की फांसी का विरोध करने वाले जस्टिस आगा हैदर एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के लोगों को महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया| इस मौके पर निफा द्वारा विशेष आमंत्रण पर सहारनपुर के सुप्रसिद्ध, सामाजिक, धार्मिक एवं राष्ट्रीय सद्भावना एवं सांप्रदायिक सौहार्द में अहम योगदान देने वाले मौलाना मोहम्मद फरीद मजाहिरी (प्रबंधक जामा मस्जिद कला) को भी महामहिम राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया| मौलाना मोहम्मद फरीद मजाहिरी की मुल्क और समाज हित में उनकी खिदमात को सराहते हुए कौमी एकता अवार्ड से नवाजा गया| मौलाना मोहम्मद फरीद मजाहिरी ने गुजरात के महामहिम राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत एवं प्रीतम पाल सिंह पन्नू, पवन शर्मा का विशेष धन्यवाद किया एवं इस एजाज को सहारनपुर की गंगा जमुना तहजीब एवं जनपद के लोगों का सम्मान बताया|इस मौके पर शहीद भगत सिंह जी के परिवार से श्रीमती तेजी संधू, कारगिल मैं शहीद हुए परमवीर चक्र से सम्मानित के पिता गिरधारी लाल बत्रा, शहीदों की फांसी का विरोध करने वाले जस्टिस आगा हैदर के पोते नावेद हैदर, निफा के संस्थापक अध्यक्ष श्री प्रीतम पाल सिंह पन्नू, ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी, डॉक्टर शाहकार खान, फहीम फरीद, अमन बंसल, नरेंद्र बामा, लिबर्टी के निर्देशक कनिष्क गुप्ता, पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे मंच का संचालन सुरेंद्रलाल शास्त्री जी ने किया|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए नया सॉफ्टवेयर/ऐप विकसित करें+नगरायुक्त