Ticker

6/recent/ticker-posts

खूँखार बंदर ने स्कूटी सवार व्यक्ति पर हमला कर किया घायल

 खूँखार बंदर ने स्कूटी सवार व्यक्ति पर हमला कर किया घायल

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-खूँखार बंदर ने स्कूटी पर जा रहे एक व्यक्ति पर हमला कर दिया जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा।गनीमत रही कि पीछे से कोई वाहन नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

मौहल्ला सराय निवासी इंद्रजीत सिंह बाईपास रोड पर किसी काम से जा रहे थे।अचानक दो बंदर लड़ते हुए उधर से गुज़रे जिनमें से एक बंदर ने इंद्रजीत सिंह के ऊपर छलाँग लगा दी।बंदर के पंजे इंद्रजीत के चेहरे पर लग गए अचानक हुए घटनाक्रम से इंद्रजीत घबरा गया और स्कूटी अनियंत्रित होकर गई।साइड में गिरने से इंद्रजीत को ज़्यादा चोट नहीं लगी वहीं यह भी गनीमत रही कि वहाँ पर उस समय कोई बड़ा वाहन नहीं गुज़रा।जबकि बाईपास रोड दिन भर व्यस्त मार्ग रहता है।यदि कोई बड़ा वाहन आ जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।गौरतलब है कि नगर के कई मौहल्लों में बंदरों का जबरदस्त आतंक है।जिससे लोग परेशान हैं।दैनिक शाह टाइम्स अनेकों बार बंदरों की समस्या को उठा चुका है।क्षेत्र के लोगों ने भी बंदरों से निजात दिलाने की माँग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सालाना समागम के अंतिम दिन निकाला नगर कीर्तन