महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी का हुआ कांग्रेस कार्यालय पर जोरदार स्वागत
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नवनियुक्त कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी अध्यक्ष बनने के बाद जब महानगर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो पर वहां उपस्थित पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मेहरबान आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा आदि की अगुवाई में उपस्थित कांग्रेसजनों ने महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी का फूल माला पहनकर और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया । सभी ने मनीष त्यागी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके नेतृत्व में महानगर कांग्रेस संगठन के और अधिक मजबूत होने की बात कही ।
इस अवसर पर अपना आशीर्वाद देते हुए पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने कहा की परिवर्तन प्रकृति का नियम है और संगठनहित में जो पुराने सेवानिवृत्त होते हैं उनकी जिम्मेदारी खत्म नहीं होती, बल्कि नए पदाधिकारी की जिम्मेदारी यह होती है कि वे अपने वरिष्ठों के साथ संगठन को और अधिक शक्ति ऊर्जा और तेजी के साथ आगे बढ़ने का काम करें पूर्व विधायक ने मनीष त्यागी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि त्यागी जी के कार्यकाल में संगठन और अधिक जोश, ऊर्जा के साथ तेजी से प्रगति करेगा और सफलता की नई इबारत लिखेगा ।सभी उपस्थित कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त करते हुए महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने संगठन उन्हें जो बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, उसके निर्वहन में वे कोई कोताही नहीं बरतेंगे । उन्होंने कहा कि हम सभी एक संगठित टीम के रूप में, सभी का सहयोग लेते हुए, पूर्ण समर्पण के साथ संगठन को आगे बढ़ने का काम करेंगे । मनीष त्यागी ने कहा कि वे सभी से सलाह मशविरा करके शीघ्र ही ईमानदार, कर्मठ व समर्पित कार्यकर्ताओं को जोड़कर एक सशक्त संगठन बनाएंगे, जिसका एकमात्र उद्देश्य संगठितहित में कार्य करते हुए संगठन को सेक्टर और बूथ तक मजबूती प्रदान करना होगा ।पूर्व जिला अध्यक्षगण मेहरबान आलम, चौधरी मुजफ्फर अली व पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने मनीष त्यागी को बधाई देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए संगठन हित में हम सभी मिलकर कार्य करते रहेंगे । चौधरी मुजफ्फर ने कहा कि हम सभी के मजबूत इरादे, एकजुटता व कर्मठता के साथ संगठन के कार्यों को करने की हमारी तत्परता ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी । कार्यक्रम का संचालन नितिन शर्मा ने किया ।पूर्व प्रदेश सचिवगण अशोक सैनी, प्रवीण चौधरी, सत्यम भूरियान सैनी, पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, युवक जिला कांग्रेस अध्यक्ष गौरव वर्मा, पीसीसी सदस्य नरेंद्र शर्मा, अक्षय कुमार, उमेश त्यागी, बबलू भैया, प्रीतम सैनी आदि ने भी मनीष त्यागी का माला पहनकर मनीष त्यागी का स्वागत किया और बधाई दी । दिल्ली प्रवास के चलते आज नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके ।कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मेहरबान आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, निवर्तमान प्रदेश सचिव अशोक सैनी, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, पूर्व प्रदेश सचिव सत्यम भूरियान सैनी, पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, हरिओम मिश्रा, उमेश त्यागी, बब्लू भाई, चौधरी इंदौर सिंह, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष मुनेश सहगल, सचिन कांबोज, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव मधु सहगल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता काजी शौकत हुसैन, प्रीतम सैनी, अशोक जैन, नितिन शर्मा, अजय त्यागी, नरेंद्र शर्मा, अक्षय चौधरी, जॉनी बिरला, नसीब खान, सोमपाल कश्यप, अमरदीप जैन, सचिन वर्मा, फाजिल हुसैन, बीरसैन उपाध्याय, सौरव भारद्वाज, नीरज कपिल, दीपक सैनी, अमित विश्वकर्मा, अनूप ठकराल, संजय पुंडीर, राजदीप चौधरी, मयंक शर्मा, अमित राठौर, करण चौहान, मनोज छपरैडी, विक्की कुमार, बरकत अंसारी, अवनीश कुमार, विजयपाल रावत, प्रभजीत सिंह, आरिश सिद्दीकी, राकेश वर्मा, डॉक्टर राजा फरीद आदि के अलावा बड़ी संख्या में जिला एवं महानगर कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ