विशेष नमाज तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल होने पर की सौहार्द और भाईचारे के लिए दुआएं
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-मोहल्ला शाहरमजुद्दीन और बड़जियाउलहक पर रमजान की विशेष नमाज तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल हुआ। इस दौरान सामूहिक दुआ में लोगों ने शांति, आपसी सौहार्द और भाईचारे के लिए दुआएं मांगी।
शाहरमजुद्दीन में स्वर्गीय तैयब उस्मानी के निवास स्थान पर चल रही तरावीह में हाफिज सुहैब उस्मानी ने कुरआन मुकम्मल कराया। मस्जिद इत्तेहाद-ए-मिल्लत के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती तारिक कासमी ने कहा कि कुरआन पाक अल्लाह का कलाम है और इसका रमजान से खास नाता है। क्योंकि रमजान के महीने में ही कुरआन पाक नाजिल हुआ था। सभी मुसलमानों को चाहिए कि वह इसको पढ़ने के साथ-साथ इसके मुताबिक जिंदगी गुजारें। मुफ्ती तारिक ने मुस्लिमों से फिजूल खर्ची और कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। इस मौके पर अथर उस्मानी, अकरम काजमी, फखरे आलम उस्मानी, मो. उस्मान, यासिर तैयब उस्मानी, तौहीद गौड आदि मौजूद रहे। उधर, मोहल्ला बड़जियाउलहक पर दारुल उलूम वक्फ के पेशकार मौलाना दिलशाद कासमी के पौत्र हाफिज हस्सान ने 23वीं शब में नमाज-ए-तरावीह मुकम्मल कराई। दारुल उलूम के उस्ताद कारी फौजान ने दुआ कराई।
0 टिप्पणियाँ