नगर क्षेत्र का निष्पक्ष और सम्पूर्ण विकास कराना ही हमारा लक्ष्य-कुलदीप बालियान
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने कहा कि जनता से किए गए सभी वादे पूरे किए जा रहे हैं।नगर क्षेत्र का निष्पक्ष और सम्पूर्ण विकास कराना ही हमारा लक्ष्य है जिसे सभी के सहयोग से पूरा किया जाएगा।
नगर पंचायत द्वारा राज्य वित्त आयोग/निकाय निधि से नगरक्षेत्र में विभिन्न वार्डों में सड़कों का निर्माण कराया गया है।सोमवार को चेयरपर्सन प्रतिनिधि व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप बालियान ने वार्ड सभासदों के साथ रिबन काटकर कई सड़कों का उद्घाटन किया।कुलदीप बालियान ने कहा कि चुनाव के दौरान जितने वादे किए गए थे सभी को पूरा किया जा रहा है।सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं।सभी सभासदों के द्वारा अपने वार्डों के लिए प्रस्ताव रखे जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि आम जनता भी अपने क्षेत्र में निर्माण, सफ़ाई, जलापूर्ति आदि के बारे में सुझाव देते हैं जिन पर विचार किया जाता है।उन्होंने कहा कि पूरा नगरक्षेत्र हमारे परिवार की तरह है और पूरे नगरक्षेत्र का निष्पक्ष और सम्पूर्ण विकास कराना ही हमारा लक्ष्य है जिसे हम सभी के सहयोग से पूरा करेंगे।इस दौरान सभासद प्रवीण कुमार,संदीप सैनी, सभासद प्रतिनिधि शुऐब मलिक, पूर्व सभासद प्रीतम सिंह, दिगम्बर सिंह,संदीप कुमार, बशीर अहमद आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ