किसानों व जनता से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसानों व जनता से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के संबंध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र समाधान कराए जाने की माँग की है।
मंगलवार को किसान मजदूर संगठन के तहसील कार्यालय पहुँचे और किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।बाद में कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार राधेश्याम शर्मा को ज्ञापन सौंपा जिसमें बिजली की जर्जर लाइनों को तुरंत बदले जाने,हरिद्वार से नई दिल्ली नेशनल कॉरिडोर के साथ हलगोया से बड़गांव तक सर्विस रोड पक्की कराई जाए तथा कॉरिडोर में आई किसानों की ज़मीन का मुआवज़ा जल्द दिलाया जाए।गन्ना मिलों से शीघ्र भुगतान कराया जाए।ग्रामों में अधूरी पड़ी पानी की टँकीयों को पूरा कराया जाए।आवारा गौवंश समस्या का जल्द समाधान कराया जाए,घरों,खेतो व नलकूपों पर स्मार्ट मीटर न लगवाए जाएं।सहकारी समितियों में खाद की उचित व्यवस्था कराई जाए।टपरी से भगवानपुर का रास्ता पक्का कराया जाए। एआर डाई खाद अधिकारी, विद्युत विभाग के एक्सईएन सहित अन्य अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को सुना।कुशलपाल फौजी,तहसील अध्यक्ष कुशलपाल सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष राजीव कुमार,ज़िला उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह,ओमवीर सिंह,हेमसिंह पुंडीर, विनोद राणा,अजीत राणा,प्रदीप, गोल्डी राणा,जॉनी राणा,विकास,सोनू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ