यूपी पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों का स्कूल प्रबंधन तंत्र ने किया स्वागत
बचीटी स्थित एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल के छात्र रहे हैं दोनों चयनित अभ्यर्थी
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती में सफल हो गए अभ्यर्थियों का विद्यालय में माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
बचीटी स्थित एसवीएम मॉडल पब्लिक में पूर्व की कक्षाओं में पढ़ने वाले आशीष त्यागी और सनोज कुमार का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में हुआ है। दोनों ही छात्र पढ़ाई के समय में भी होनहार थे। शनिवार को विद्यालय प्रबंधनतंत्र द्वारा यूपी पुलिस के चयनित अभ्यर्थी आशीष त्यागी और सनोज कुमार को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल के अध्यापकों द्वारा दोनों चायनित अभ्यर्थियों का माल्यार्पण भी किया। स्कूल के प्रबंधक प्रशांत त्यागी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से किसान गरीब और मजदूरों के बच्चों का आज पुलिस में चयन हो रहा है। यह गर्व और हर्ष की बात है कि विद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्र भी अब पुलिसकर्मी बनकर प्रदेश और देश की सेवा करेंगे। उन्होंने दोनों अभ्यर्थियों से आवाहन किया कि वह हमेशा सच्चाई का साथ देंगे और कानून की हद में रहकर अपना कर्तव्य का निर्वाह करेंगे। इस मौके पर प्राची चौधरी, मीनाक्षी त्यागी, छवि त्यागी, शुभम त्यागी, आर्यन चौधरी, इंजीनियर अंकित कुमार, वीभू त्यागी, अजय कुमार, नीता सैनी, साक्षी त्यागी आदि मौजूद है।
0 टिप्पणियाँ