भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने मासिक बैठक कर जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने तहसील परिसर में मासिक बैठक कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी उर्फ राजू माजरा ने कहा कि हमारा संगठन एक राष्ट्रवादी विचारधारा के रूम में काम करता है हमारी कुछ मांगे हैं जिसमें मुख्य मांग है कि किसान आयोग का गठन हो जिसके अध्यक्ष व सदस्य किसान हो और सदस्य भी सभी किसान हो उसमें राजनेतान ना होकिसानों पर जो 75 वर्ष की किसान विरोधी नीतियों की वजह से जो कर्जा हो गया है वह संपूर्ण कर्जा माफ किया जाए किसानों की दुर्घटना होने पर जीवन यापन भत्ता एक करोड रुपए दिया जाए पुलिस कर्मियों को शहीद होने पर 2 करोड़ दिया जाए लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया कर्मियों को रिपोर्टिंग के समय शहीद होने पर 4 करोड़ रुपए दिए जाएं बहुय सुरक्षा में लगे जवान जैसे वायु सेना, थल सेना, नौसेना ,सीआरपीएफ,बीएसएफ में अन्य अर्ध सैनिक बल शहीद होने पर 5 करोड रुपए दिया जाए संपूर्ण देश के किसानों को सिंचाई के लिए बिजली बिल पूर्ण रूप से माफ की जाए बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी उर्फ राजू माजरा , प्रदेश प्रभारी शिवकुमार चौधरी ,प्रदेश महासचिव विजयंत राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद प्रधान ,युवा जिला अध्यक्ष भीष्म प्रताप ,अध्यक्षता मास्टर रणधीर सिंह युवाल ,संख्यक जिला अध्यक्ष अकमल चौधरी, संचालन प्रवेश चौधरी,ढायकी मीडिया प्रभारी मांगेराम पांचाल पदम सिंह ,विक्रम चौधरी, राजेंद्र सिंह, नीरज प्रशांत कल्लू इस्लामनगर, अकमल ,राहुल मेनपाल, इच्छा राम ,मुस्तकीम ,अनुज, विजय वीर त्यागी आदि किसान मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ