Ticker

6/recent/ticker-posts

शोभित विश्वविद्यालय में भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु हुआ भव्य आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय में भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु हुआ भव्य आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय मे आज विधिवत  *स्पिक मैके का हेरिटेज क्लब स्थापित  किया गया

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को युवाओं में प्रचारित करने हेतु एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इस विशेष अवसर पर प्रख्यात *सरोद वादक पंडित बिस्वजीत रॉय चौधरी* और प्रसिद्ध *तबला वादक अनुराज झा* ने अपनी मधुर प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।  

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में पंडित बिस्वजीत रॉय चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया *राग भीमपलासी* प्रमुख रहा, जिसे उन्होंने अपने सरोद की सुमधुर ध्वनि के माध्यम से प्रस्तुत किया। उनकी इस उत्कृष्ट प्रस्तुति ने उपस्थित छात्रों, संकाय सदस्यों और संगीत प्रेमियों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराई का अनुभव कराया। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत, उत्साहित छात्रों को पंडित जी के मार्गदर्शन में सरोद सीखने और इसे करीब से समझने का अवसर भी प्राप्त हुआ।  इस भव्य आयोजन की गरिमा को बढ़ाते हुए, विश्वविद्यालय के *माननीय कुलाधिपति* कुँवर शेखर विजेंद्र  की उपस्थिति ने इसे और भी विशेष बना दिया। कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए,  कुलाधिपति महोदय ने भारतीय संगीत पर एक *क्रेडिट बेस एक विशेष कोर्स* शुरू करने की घोषणा की, जिससे छात्रों को इस महान धरोहर को समझने और अपनाने का औपचारिक अवसर मिलेगा।  इसके अतिरिक्त, शोभित विश्वविद्यालय और *Spic Macay* के बीच एक *सहमति पत्र (MoU)* पर भी हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत विश्वविद्यालय मे प्रति वर्ष  स्पिक मैके के *10  कार्यक्रमों* का आयोजन करेगा एवं वार्षिक रूप से विरासत सीरीज का भी आयोजन करेगा । इन कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल विश्वविद्यालय परिसर में, बल्कि मेरठ और गंगोह शहर के अन्य क्षेत्रों में एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं में भी भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा।  यह आयोजन विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक समृद्धि और भारतीय विरासत के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन