आबकारी विभाग व थाना नकुड़ पुलिस ने पकड़ी हरियाणा की देसी शराब
रिपोर्ट नीरज जाँय /अमान उल्ला खान
सहारनपुर-आबकारी विभाग का अभियान चल रहा है जो की होली तक चलेगा उसी के मध्य नजर आज आबकारी विभाग व थाना नकुड़ पुलिस के साथ मिलकर हरियाणा की देसी शराब पकड़ी है
जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 पंकज सिंह चौहान मय आबकारी टीम व थाना नकुड़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नकुड़ क्षेत्र के ग्राम जुड्डी में दबिश दी गई ।दबिश में अशोक कुमार पुत्र भुल्ला के घर से 38 पौवे रस भरा माल्टा ब्रांड फॉर सेल इन हरियाणा ओनली के बरामद हुए।बरामद अवैध मदिरा और नफर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 63 के तहत थाना नकुड़ में मुक़दमा पंजीकृत किया गया ।आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान ने बताया आबकारी विभाग का होली तक चेकिंग अभियान चल रहा है जिसमें हरियाणा से शराब सहारनपुर में ना आने पाए पंकज सिंह चौहान ने बताया काफी दिनों से सूचना मिल रही थी अशोक कुमार हरियाणा से लाकर शराब बेच रहा है सही सूचना मिलने पर इस माल समेत गिरफ्तार कर लिया गया है टीम में प्रधान आबकारी सिपाही परमवीर, आबकारी सिपाही भूपाल चंद, आबकारी सिपाही मयंक शर्मा आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ