राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास ने किया सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-माननीय राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास श्री जसवंत सैनी द्वारा सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कम्पनी बाग में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इसी के साथ उन्होने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होने कम्पनी बाग में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये स्टालों का अवलोकन कर योजनाओं एवं उत्पादों की जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन द्वारा मा0 राज्य मंत्री को काष्ठ से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा भेंट की गई।
राज्य मंत्री ने केंद्र सरकार के 10 वर्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों को बताया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को सुरक्षा के साथ सम्मान देने का कार्य कर रही है। आज सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर प्रदेश के विकास में भागीदार बन रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, बेबी किट, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र, संस्कृति विभाग द्वारा जनपद के प्रत्येक ब्लॉक की एक ग्राम पंचायत को हारमोनियम, ढोलक, झीका, एक जोड़ी घुंघरू, एक जोड़ी मंजीरा आदि वाद्य यंत्रों का एक एक सेट वितरित किया गया। महिला सशक्तिकरण की थीम पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य हुए है। डबल इंजन की सरकार जन कल्याण के लिए दिन रात मेहनत कर रही है। यूपी देश के विकास का ग्रोथ इंजन बन रहा है। बेहतर कनेक्टिविटी, बेहतर कानून व्यवस्था के साथ ही महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हुए है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना एवं मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य सरकार द्वारा किया गया है। महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन के साथ ही होली एवं दीवाली पर निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल भी दिए जा रहे है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से मातृ, शिशु एवं नवजात मृत्यु दर में कमी आई है। शहरों को सेफ सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। सरकार की विभिन्न योजनाओं से महिलाओं की आर्थिक उन्नति हो रही है। सरकार द्वारा प्रतिभाशाली छात्राओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना चलाई गई है। त्रिदिवसीय प्रदर्शनी के दौरान संस्कृति विभाग लखनऊ द्वारा नामित कवियों श्री पदम गौतम एवं श्री प्रवीण तोमर ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत ओजस्वी कविताओं एवं नीरज सिंह ने रागिनी गायन के द्वारा सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। श्री प्रवेश द्वारा गायन एवं श्री रमेश कुमार द्वारा गायन तथा लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। मंच का सफल संचालन श्री राकेश शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए उससे बचाव के बारे में जागरूक किया गया। जिला सूचना अधिकारी द्वारा मा0 राज्यमंत्री एवं उपस्थित अन्यों को विकास पुस्तिका प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ