अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर केवल महिलाओं के लिए लगाया गया रक्तदान शिविर
महिला दिवस पर FBD के रक्तदान शिविर में 105 महिलाओं ने किया रक्तदान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा जनपद सहारनपुर के जिला अस्पताल रक्त कोष (ब्लड सेंटर) में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक अनोखे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर की खास बात यह थी कि यह रक्तदान शिविर FBD ट्रस्ट कोर कमेटी की महिलाओं द्वारा आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में महिलाओं द्वारा ही रक्तदान किया गया जिसके फलस्वरूप कुल 105 यूनिट रक्तदान हुआ।
उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार केवल महिलाओं के लिए यह अनोखा रक्तदान शिविर संस्था द्वारा आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन डॉ अर्चना द्विवेदी (ADM), कुमारी कोमल (BSA), डॉ नीता यादव (M.O. आयुष), डॉ नैना मिगलानी (MBBS) द्वारा किया गया।रक्तदान एक ऐसी महान सेवा है जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस कथन को सार्थक करने मे फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि॰) से जुड़े रक्तवीर लगे है। कुदरत का बनाया हुआ रक्त केवल मानव शरीर से ही लिया जा सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर संस्था द्वारा अभी तक 200 से भी अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।रक्तदान शिविर की महिला संयोजकों ने बताया कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता है यह केवल एक स्वस्थ महिला एवं पुरुष के शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है। रक्तदान करने से रक्तदाता के खून की जाँच करके कुछ सम्भावित बीमारियो का पता लगाया जा सकता है जिससे समय रहते उनका इलाज किया जा सके।संस्था अध्यक्ष पंकज कुमार पाँचाल ने बताया कि एफबीडी टीम रक्तदान क्षेत्र में हमेशा कीर्तिमान ही स्थापित करती आई है जिस प्रकार से आज फिर यह अनोखा रक्तदान शिविर लगाया गया जिससे जिले के सैकड़ो मरीजों को जीवनदान मिलेगा।रक्तदान शिविर में ज्योति छाबड़ा, मोनिका रामपाल, सोनिया, शालिनी शर्मा, गुंजन मक्कड़, नीति गुप्ता, अन्नू, रीता गुप्ता, अर्पिता, रिद्धि श्री, दीप शिखा, अनीता, लक्ष्मी, चंदा, उमा कश्यप, मंजू अरोड़ा, नीता, सुमन कालरा, सिमरन, एकता, शिप्रा, नेहा, आदि ने रक्तदान किया।
0 टिप्पणियाँ