मानव कल्याण मंच की महिला मंडल शाखा द्वारा किया गया नारी वंदन समारोह" का आयोजन
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद -नगर की प्रतिष्ठित व मानव सेवा को समर्पित संस्था मानव कल्याण मंच की महिला मंडल शाखा द्वारा "यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता:" अर्थात जहां नारी की पूजा होती है वहां पर देवता निवास करते हैं के सूत्र को अपना कर महिला दिवस के उपलक्ष में "नारी वंदन समारोह" का आयोजन S.K.P. Happy School, कायस्थवाडा देवबंद पर किया गया । कार्यक्रम मैं डॉ. श्रीमती मीनाक्षी त्यागी, आर एन प्ले स्कूल की संचालिका श्रीमती चंदनबाला जैन, श्रीमती महक चौहान सभासद व वर्ष 2025 की माँ त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मेला की मेला चेयरमैन, श्रीमती नीलम सिंघल- सीनियर कोऑर्डिनेटर मेपल्स अकैडमी व श्रीमती फोजिया कौसर को नारी "वंदन पुरस्कार " से सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे श्री विपिन गर्ग चेयरमैन नगर पालिका परिषद, देवबंद ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज की महिलाएं घर, परिवार, समाज और राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही हैं और उनके इन सभी योगदान के लिए मैं सभी महिलाओं को प्रणाम करता हूँ l और कहा कि नारी धरती पर अपने सबसे पवित्रम रूप माता के रूप में होती है और मां को ईश्वर से भी बढ़कर माना गया है किंतु बदलते समाज के हिसाब से संतानों ने अपनी मां को महत्व देना कम कर दिया हैl यह चिंताजनक पहलू है और नई पीढ़ी को इस बारे में आत्म अवलोकन करना चाहिए l मानव कल्याण मंच महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अनिता बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में नारी पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है तथा कहा कि आज नारी समाज के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है चाहे रेलवे में लोको पायलट बनना हो चाहे हवाई जहाज का पायलट बनना हो l चाहे शिक्षक बनना हो l इंजीनियर बनना हो हर क्षेत्र में महिलाएं तरक्की कर रही हैं l मानव कल्याण मंच के संस्थापक श्री अरुण अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि नारी सृष्टि की जननी है नारी के बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती इसलिए हमें हमेशा नारी का सम्मान करना चाहिए बच्चों में संस्कार देने का कार्य भी नारी ही करती है l तथा कहा कि अगर हम इतिहास पर नजर डालें तो उसमें देखते हैं कि कई महिलाओं ने इतिहास में अपना नाम रोशन किया है जिसमें देवी अहिल्याबाई होलकर, महादेवी वर्मा, सुचेता कृपलानी कस्तूरबा गांधी, कल्पना चावला, मेरीकाम आदि जैसी कुछ प्रसिद्ध महिलाओं ने अपने मन वचन व कर्म से सारे जग संसार में अपना नाम रोशन किया है और इन्होंने अपने दृढ़ संकल्प के बल पर भारत व विश्व राजनीति को भी प्रभावित किया है मंच के अध्यक्ष सुशील कर्णवाल ने सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया l मंच महासचिव राजू सैनी ने मंच के मासिक कार्यक्रम के बारे में सभी को विस्तार से बताया lकार्यक्रम में नारी वंदन पुरस्कार से सम्मानित होने वाली महिलाओं मे श्रीमती डॉक्टर मीनाक्षी त्यागी, श्री मति महक चौहान- सभासद, श्री मति चंदनबाला जैन, श्री मति नीलम सिंघल , श्री मति फोजिया कौसर ने भी महिला दिवस के उपलक्ष में भारतीय संस्कृति में महिलाओं को यथोचित सम्मान दिए जाने पर अपने विचार व्यक्त किये l मानव कल्याण मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल द्वारा एसकेपी हैप्पी स्कूल के प्रबंधक आलोक मित्तल का आभार व्यक्त किया l आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानव कल्याण कल्याण मंच महिला मंडल की मार्गदर्शकl व पूर्व अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा जैन, उपाध्यक्ष पूजा छाबड़ा, महासचिव श्री मति मीनू शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री मति ममता वर्मा, श्रीमती अलका अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, अंजलि त्यागी, पूनम भटनागर, धीरज वर्मा, मेघा शर्मा, पूजा वर्मा, शुभलेश शर्मा, अंजना मिश्रा,अन्नू गोयल पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा,श्याम चौहान सभासद प्रतिनिधि, यश बंसल, अमित गर्ग(बिट्टू) , अजय जैन, आलोक मित्तल, मेघा मित्तल, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम की संयोजिका श्री मति अनीता बंसल रही lसंचालन पूजा छाबड़ा ने किया l
0 टिप्पणियाँ