भाजपा के महानगर अध्यक्ष पद पर हुई शीतल बिश्नोई की ताजपोशी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- लंबे इंतजार के बाद भाजपा महानगर अध्यक्ष पद पर शीतल बिश्नोई की ताजपोसी कर दी गई है जबकि अभी जिला अध्यक्ष पद पर संजय बरकरार है।
आज दिल्ली रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा चुनाव पर्यवेक्षक प्रभा शंकर पांडे के देखरेख में बैठक आयोजित की गई। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज चुनाव पर्यवेक्षक प्रभा शंकर पांडे के मोबाइल पर लखनऊ से नाम भेजा गया जिसके बाद चुनाव पर्यवेक्षक प्रभा शंकर पांडे ने शीतल बिश्नोई का नाम महानगर अध्यक्ष पद के लिए घोषित किया जैसे ही महानगर अध्यक्ष घोषणा हुई तो पूरा कार्यालय तालिया से गूंजने लगा। इस दौरान नगर विधायक राजीव गुंबर एवं महापौर डॉ अजय सिंह समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया लंबे इंतजार के बाद भी जिला अध्यक्ष पद पर अभी भी संशय बरकरार बना हुआ है। चुनाव पर्यवेक्षक प्रभा शंकर पांडे ने शीतल बिश्नोई के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और लंबी प्रक्रिया के पश्चात महानगर अध्यक्ष की घोषणा की गई है उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों परिवारवाद का बढ़ावा देती है जबकि भाजपा लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से अपने पदाधिकारी को घोषणा करती है उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के समय से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुरूप ही पदाधिकारी की घोषणा हो रही है जिला अध्यक्ष का नाम घोषित न किए जाने के सवाल पर पर कहा कि एक ही दिन में सभी सूची जारी करना जारी संभव नहीं है लेकिन इसको गुटबाजी का नाम देना सही नहीं है उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पार्टी नेतृत्व जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेंगेनगर विधायक राजीव गुंबर एवं मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शीतल बिश्नोई को जो जिम्मेदारी सौंप गई है वह निष्ठा पूर्वक अपने सभी साथियों के साथ निर्वहन कर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे ऐसी उन्हें पूर्ण आशा है। नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई ने पार्टी के समस्त शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यस्त करते हुए कहा कि यह पद नहीं पदभार है जो बहुत बड़ी जिम्मेदारी है होने कहा कि सभी साथियों के सहयोग से पूरी महानगर इकाई को मजबूत किया जाएगा और जन कल्याणकारी योजनाओं जन जन पहुंचने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सैनी, महिपाल सिंह वाल्मीकि, शैलेंद्र भूषण गुप्ता योग चुग क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग पूर्व विधायक महिपाल सिंह माजरा, पूर्व पार्षद मानसिंह जैन कल अरोड़ा मनोज ठाकुर नरेंद्र कोहली समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ