Ticker

6/recent/ticker-posts

अकीदत के साथ अदा की गई रमजान के पहले जुमें की नमाज़

 अकीदत के साथ अदा की गई रमजान के पहले जुमें की नमाज़

नमाज़ के बाद  मांगी मुल्क की खुशहाली और तरक्की की दुआएं.

पुलिस- प्रशासन की ओर से किए गए सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध

रिपोर्ट समीर चौधरी

बेहट-पवित्र रमजान माह के पहले जुमे की नमाज कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हजारो नमाजियों ने अकीदत के साथ अदा की। नमाज़ के बाद मुल्क में अमनो अमान, खुशहाली व तरक्की के साथ-साथ कौम की सलामती के लिए दुआएं माँगी। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से मस्जिदों के आस पास  पुलिस फोर्स तैनात रहा। 

पवित्र रमजान माह के पहले जुमे की नमाज नमाजियों ने अकीदत के साथ अदा की। कस्बे की शाही जामा मस्जिद में शाही इमाम मौलाना राशिद जमाल कासमी, बस स्टैंड वाली मस्जिद में मुफ्ती असजद अली, जाहिद वाली मस्जिद में मुफ्ती आमिर, मस्जिद अबूबकर में कारी सनाउल्लाह, इमामबाड़े वाली अलीशान मस्जिद में कारी तस्लीम, मनिहारान मस्जिद में मुफ्ती तकीउल्लाह, मदरसा कसरुल उलूम में काजी साजिद अहमद, उमर फारूक मस्जिद में कारी उस्मान ने जुमें की नमाज अदा कराई । नमाज़ के बाद कौम की सलामती व मुल्क में अमनोअमान, खुशहाली व तरक्की के लिए दुआएं मांगी। कस्बे के अलावा गांव संसारपुर, कलसिया, मिर्जापुर, रायपुर, बादशाहीबाग, ताजपुरा, मुजफ्फराबाद, मगनपुरा, ताजपुरा, सलेमपुर, दबकोरा, मुजफ्फराबाद, जसमौर, कुरड़ीखेड़ा आदि गाँवो में भी पवित्र रमजान माह के पहले जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बेहट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह भारी पुलिस के साथ मस्जिदों के आस पास मौजूद रहे। जुमें की नमाज़ को लेकर बेहट नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान शालु के निर्देश पर सभी मदरसों व मस्जिदों के आस पास विशेष सफाई कराई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ओपन स्टेट आमंत्रण महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता व प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता मे प्रतिभाग हेतू चयन ट्रायल का होगा आयोजन