टैक्स समाधान दिवस में दो शिकायतों का हुआ निस्तारण
दो शिकायतों पर जांच के आदेश दिए गए
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगर निगम में आयोजित टैक्स समाधान दिवस में आज दो भवन स्वामियों के बिलों का कर निर्धारण ठीक करते हुए शिकायतों का निस्तारण किया गया। जबकि दो मामलों में जांच के आदेश दिए गए। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने टैक्स बकायादारों से टैक्स सम्बंधी समस्याओं के समाधान के लिए ब्रहस्पतिवार को टैक्स समाधान दिवस में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने की अपील की है।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर आज ब्रहस्पतिवार को नगर निगम में टैक्स समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव की अध्यक्षता में टैक्स मामलों की सुनवाई की गयी। वार्ड 33 रोहित विहार निवासी नंद किशोर शर्मा की शिकायत थी कि उनके आवास का बिल आवासीय व व्यवसायिक भेजा जा रहा है। जबकि उनका भवन पूर्णतः आवासीय है। जांच कराने के बाद उनके बिल का आवासीय आधार पर कर निर्धारण किया गया। वार्ड 35 मोरगंज निवासी श्रीमती वीना के आवास का वार्षिक मूल्यांकन 31 हजार रुपये निर्धारित था। वीना ने अपने आवास के कर निर्धारण पर आपत्ति लगायी तो अभिलेखों की जांच उपरान्त उनके आवास का वार्षिक मूल्यांकन 17 हजार किया गया। इसके अलावा वार्ड 54 उपवन विहार निवासी तनवीर अहमद के भवन का वार्षिक टैक्स रुपये 6707/-आ रहा था। तनवीर का कहना था कि उनके भवन का उक्त टैक्स अधिक है। अपर नगरायुक्त ने सुनवाई के बाद जांच के आदेश दिए है। भवन संख्या 2ए/1008 धर्मशाला श्रीकृष्ण मंदिर अम्बाला रोड के प्रबंधक पियूष कुमार बंसल ने कर निर्धारण ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अपर नगरायुक्त द्वारा जांच के आदेश दिए गए। टैक्स समाधान दिवस में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी श्रुति महेश्वरी, कर अधीक्षक सुधीर शर्मा व सुरेंद्र सिंह तथा वरिष्ठ लिपिक रामकुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ