Ticker

6/recent/ticker-posts

हाथों में तमंचे लहराने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

हाथों में तमंचे लहराने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-होली वाले दिन हाथों में तमंचे लहराने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

बता दें, कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी। इसमें कई युवक हाथों में तमंचे लिए हुए थे और उन्हें लहराते हुए किसी के साथ गाली गलौज कर रहे थे। शरीर पर रंग लगा हुआ था। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह वीडियो होली वाले दिन की है। वीडियो के वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवकों की पहचान कर भाटौल गांव निवासी कुलदीप, आर्यन, रजनीश और रजत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। मंगलवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को हाईवे स्थित सराय मालियान के अंडरपास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन तमंचे बरामद हुए हैं। जबकि रजत अभी फरार है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांव में दबदबा बनाने के लिए होली वाले दिन तमंचे लहरा रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

प्रभारी मंत्री ने किया सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारम्भ