नेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
हर बच्चा होता है जीनियस,आवश्यकता है केवल उन्हें निखारने की-एस.पी.सिटी
अपने बच्चों को अच्छी व गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिलाने का करें काम-सुरेन्द्र चौहान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर,महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था नेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षाफल समारोह में अपनी कक्षाओं में सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाले मेधावी बच्चों को ट्राफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।स्थानीय ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एस.पी.सिटी व्योमबिंदल, स्कूल के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान, प्रबन्धक मनु चौहान, डायरेक्टर हरसिमरतकौर चौहान, प्रधानाचार्य सिंपल मकानी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया तथा स्कूल के संस्थापक स्व. प्यारे लाल एवं प्रधानाचार्य स्व. उमा शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्री नर्सरी से कक्षा 8 तक सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले मेघावी बच्चो को ट्राफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।समारोह को सम्बोधित करते हुए एस.पी.सिटी व्योम बिंदल ने कहा कि हर बच्चा जीनियस होता है। उसके अंदर कोई न कोई प्रतिभा जरूर होती है। कोई बच्चा पढ़ाई में अच्छा हो सकता है तो कोई बच्चा खेल, गायन अथवा ऐक्टिंग में अच्छा हो सकता है। इसलिए बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने की आवश्यकता है।उन्होंनें बच्चों से लगन व मेहनत से शिक्षा हासिल करने का आह्वान किया संस्थापक व प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि अधिकांश अभिभावक अपनी व्यस्तता के कारण अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते , जिसकी वजह से कई बच्चे सोशल मीडिया, नेटवर्किंग साइट्स पर बिजी रहते हैं। परिणाम स्वरूप बच्चों की आँखों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल में शिक्षक बच्चों पर विशेष ध्यान देते हैं ताकि बच्चे अपना ध्यान अपनी पढ़ाई पर केंद्रित कर सफ़लता हासिल कर सके। उन्होंने अभिभावको का भी आहवान किया कि वह अपने बच्चों को अच्छी व गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिलाने का काम करे क्योंकि बच्चों के विकास में शिक्षा के साथ ही संस्कार भी महत्तवपूर्ण है। जो बच्चे के आदर्श नागरिक बनने में सहायक है।समारोह में डायरेक्टर हरसिमरत कौर चौहान ने स्कूल की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा प्रबन्धक मनु चौहान ने अच्छी व गुणवत्तापूर्व शिक्षा प्रदान करने का संकल्प दोहराया। प्रधानाचार्य सिंपल मकानी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन दीप्ति गोयल एवं प्रियंका प्रियंका रस्सेवट्ट ने किया।इस दौरान नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सिंपल मकानी,सपना कालडा, दीप्ति गोयल, मनस्वी सेतिया, प्रियंका नारंग, श्वेता भल्ला, प्रीति शर्मा, ज्योति मन्धान, प्रज्ञा मकानी,उपासना भाटिया, इन्दु मेंहदीरता, प्रियंका रसेवट, कीर्ति सुखीजा, मीनू छाबडा, सोनिया शर्मा, नीतू अग्रवाल, चाहत तनेजा, सुहानी आहूजा, विदुषी वर्मा, सोनम अरोडा, रजनी सचदेवा, चेतना बजाज, आकांक्षा गेरा,चेतना भुटानी,कनिका टुटेजा, दीपिका बजाज, वर्षा खुराना, रीतिका पाहुजा , रीना नामदेव, पलक रहेजा, विम्मी छाबड़ा आदि सहित बड़ी संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ