प्रभारी मंत्री ने गौशाला के गुलाल और पेंट को सराहा
दूसरे निगम भी सहारनपुर निगम से प्रेरणा लें-सुनील
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- सहारनपुर के प्रभारी एवं प्रदेश के इलेक्ट्रोनिक्स एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील शर्मा आज कम्पनी बाग में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए सबसे पहले नगर निगम व सहारनपुर स्मार्ट सिटी के स्टॉल पर पहुंचे। उन्होंने नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला में बनाये गए गोमय गुलाल और गोबर पेंट की मुक्त कंठ से सराहना की।
नगरायुक्त संजय चौहान और अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने प्रभारी मंत्री का बुके भेंट कर स्वागत किया। नगरायुक्त संजय चौहान ने प्रभारी मंत्री को बताया कि सहारनपुर की गौशाला प्रदेश की पहली आईएसओ प्रमाणित गौशाला है। गौशाला में गौमूत्र से गोनाइल, गोबर से पेंट तथा गोबर पाउडर से गुलाल बनाया गया है, ऐसे नवाचार करने वाली सहारनपुर की गौशाल प्रदेश की प्रथम गौशाला है। उन्होंने गौशाला के अन्य उत्पादों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निगम की गौशाला आत्म निर्भर बनने के लिए नित नये नवाचार कर रही है। प्रभारी मंत्री ने गुलाल व पेंट की प्रशंसा करते हुए गुलाल बनाने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी ली। महापौर डॉ. अजय कुमार ने गुलाल की विशेषताओं से अवगत कराया। साथ ही मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी व नगर विधायक राजीव गुम्बर,पूर्व विधायक नरेश सैनी ने भी गुलाल की प्रंशसा की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वे पेंट की फैक्ट्री देखने आयेंगे और अपने साथ ऐसे लोगों को लायेंगे जो गौशाला चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को नगर निगम सहारनपुर की गौशाला से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान विधायक देवेंद्र निम के अलावा मुख्य अभियंता निर्माण और गौशाला के वरिष्ठ प्रभारी बी के सिंह, निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ