जकात और फितरे की रकम को मुस्तहिक लोगों तक जितनी जल्दी हो पहुंचा देना चाहिए-मौलाना शमशीर कासमी
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-जामिया दावतुल हक मुईनिया चर्राह के नाजिम मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि जकात और फितरे की रकम को मुस्तहिक लोगों तक जितनी जल्दी हो पहुंचा देना चाहिए ताकि गरीब लोग भी ईद की खुशी में शामिल हो सकें।
मदरसा जामिया दावतुल हक मुईनिया के प्रबंधक मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि मजहब ए इस्लाम में हर एक साहिबे माल पर जकात फर्ज की गई है।मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि जकात अदा करने से अपना फर्ज भी अदा होता है और इससे गरीबों की मदद भी हो जाती है। जकात और फितरा जितनी जल्दी हो सके मुस्तहिक लोगों तक पहुंचा देना चाहिए ताकि वह लोग भी ईद की खुशी में शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को जकात को बोझ नहीं समझना चाहिए बल्कि यह खास धार्मिक कानून है।इससे बराबरी का एहसास होता है और दिल में तकब्बुर पैदा नहीं होता साथ ही अमीर लोगों को गरीबों की जीवन शैली और जरूरतों की जानकारी भी होती है।उन्होंने समाज के लोगों से घर के आसपास रह रहे गरीब परिवारों की ईद से पहले मदद करने पर ज़ोर दिया।
0 टिप्पणियाँ