Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक आशु मलिक ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेज कर सहारनपुर में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सेवाओं की मांग

विधायक आशु मलिक ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेज कर सहारनपुर में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सेवाओं की मांग

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- जनपद में जल प्रदूषण से बढ़ती बीमारियों को देखते हुए क्षेत्र में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की मांग तेज हो गई है। इसी क्रम में सहारनपुर देहात के विधायक आशु मलिक ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर जनपद में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सेवाओं की स्थापना का अनुरोध किया है।

विधायक आशु मलिक ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि हिंडन, कृष्णा, ढमोला और काली नदी के अत्यधिक प्रदूषित होने से आसपास के गांवों में जलजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। गुर्दा रोग, कैंसर, चर्म रोग एवं पेट संबंधी विकारों के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले एक दशक में इन बीमारियों के कारण 400 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। उन्होंने पत्र में लिखा कि जनपद में इन गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए कोई सरकारी सुपर स्पेशलिटी सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे मरीजों को दिल्ली या चंडीगढ़ जैसी दूरस्थ चिकित्सा संस्थानों पर निर्भर रहना पड़ता है। यह न केवल आर्थिक रूप से बोझिल है, बल्कि मरीजों के लिए शारीरिक रूप से भी कष्टदायक है। विधायक आशु मलिक ने मांग की है कि सहारनपुर स्थित मौलाना महमूदुल हसन मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने नेफ्रोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और कार्डियक सर्जरी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस जनहितकारी मांग पर जल्द ही आवश्यक निर्णय लेकर सहारनपुर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना की दिशा में ठोस कदम उठाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हैंडबॉल खेल के मंडल स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम