Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ने किया महिलाओं का सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ने किया महिलाओं का सम्मान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-लायंस क्लब सहारनपुर सेंट्रल के कार्यक्रम में विश्व अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर क्लब की सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया। क्लब के सदस्यों द्वारा महिलाओं को हार पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनके द्वारा समाज,परिवार, व्यवसाय और देश की उन्नति में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजय भसीन एवं सचिव मनजीत सिंह ने कहा कि भारतीय परंपरा में महिलाओं का सर्वोच्च स्थान है।हमारे यहां अगर हमें बल की जरूरत होती है तो हम मां दुर्गा की पूजा करते हैं,अगर धन की जरूरत होती है तो मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं और अगर हमें विद्या की जरूरत होती है तो हम मां सरस्वती का ध्यान करते हैं। हमारे यहां पर हमारे सभी धार्मिक आयोजनों में भी हमारे सभी भगवान जिनके हम स्मरण करते हैं उनके भी सभी नाम से पहले माता का नाम है जैसे सीताराम,राधा कृष्ण।हमें भी चाहिए कि हम अपने परिवार की सभी महिलाओं का सम्मान करें और उनके द्वारा देश व समाज को दी जा रही सेवाओ के लिए उनका धन्यवाद करें।इस अवसर पर क्लब द्वारा होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें  सदस्यों ने गीत,संगीत,नृत्य के साथ चन्दन का टीका लगाकर व फूलों से होली खेलकर त्योहार को सदभाव व प्रेम के साथ मनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजय भसीन,सचिव मनजीत सिंह ,कोषाध्यक्ष अमित शर्मा, डी0एस0जुनेजा, शीतल टण्डन, कवर दीप डंग, हरप्रीत सिंह गोगिया,नरेश कुमार ,सुनील पुरी,विराट सिंह, विक्रांत मेहंदीरत्ता,विजय अत्री, मनीष वालिया,चरणजीत सिंह,अतुल गांधी,शालिनी भसीन,प्रेरणा पुरी,आशा कुमार,प्रीति शर्मा,देवेंद्र कौर,पूजा सिंह, डॉ0मानसी मेंदीरत्ता,सुमन अत्री,सुप्रिना भसीन,डाली गोगिया,अरविंदर कौर,सोनिया गांधी आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

होली समाजिक समरसता के संकल्प का त्यौहार-राजीव गुम्बर्