शिक्षक संकुल बैठक एवं सेवानिर्वित अध्यापक सम्मान का आयोजन
रिपोर्ट समीर चौधरी
सुल्तानपुर -देवबंद ब्लॉक की nprc दीवालहेड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर मे शिक्षक संकुल बैठक के आयोजन के पश्चात इस वर्ष सेवारत अध्यापक अरुण त्यागी, मोहम्मद वजाहत शाह और मोहम्मद सरवर को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अध्यापक प्रदीप शर्मा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि "इस वर्ष विकास खंड देवबंद से सेवानिर्वित होने वाले तीनों अध्यापकों ने शिक्षा के क्षेत्र मे अमूल्य योगदान दिया है, जो सदैव याद किया जाएगा "। ARP प्रभात कुमार यादव, इस्लाम उर रहमान,वरिष्ठ अध्यापक नजम अहमद सिद्दीक़ी, ऋचा शर्मा, अरुणा त्यागी ने अपने विशेष सम्बोधन मे सामूहिक रूप से कहा कि "आदमी को इंसान बनाने मे अध्यापक की भूमिका सर्वश्रेष्ठ है। अध्यापक समाज निर्माता है, वो धर्म -जाति, अमीर -ग़रीब, श्याम -श्वेत से ऊपर उठकर ज्ञान देता है जो राष्ट्र निर्माण के नायक बनते हैं। सफल संचालन डॉक्टर सुधीर कुमार ने किया।इस अवसर पर अपना सेवकाल पूरा कर चुके ARP शिवकुमार, प्रभात कुमार यादव, योगेंद्र मलिक, डॉक्टर संजय उपाध्याय, इस्लाम उर रहमान और शेषनाथ का भी विशेष सम्मान किया गया। उपस्थित अध्यापकों ने समस्त के सहयोग और कार्यशेली की प्रशंसा की। सम्मान कार्यक्रम मे आनंद शर्मा, सचिन माहेश्वरी,सुशील कुमार,शाह फैसल मसूदी, मनसर अज़ीम उस्मानी, अनिल कुमार,मनोज कुमार, ज़िले सिंह,नबील मसूदी, शिल्पी सिंघल, अरुणा त्यागी, सीमा देवी ,राजेश, रीना, मोनिका त्यागी, गार्गी,अनु गुप्ता, रेणु,अबाना बेगम और मंजू उपस्थित रहे। समस्त अतिथियों का आभार इंचार्ज अध्यापक खुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी ने व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ