Ticker

6/recent/ticker-posts

पंजाबी एकता समिति द्वारा किया गया होली मिलन का कार्यक्रम

 पंजाबी एकता समिति द्वारा किया गया होली मिलन का कार्यक्रम 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-शहर की प्रसिद्ध पंजाबी संस्था पंजाबी एकता समिति द्वारा गत रात्रि दिल्ली रोड स्थित होटल के सभागार में पंजाबी एकता होली मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का प्रारम्भ वंदना के साथ किया गया उसके बाद सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा एक से एक चुटकीली, हास्यपद प्रस्तुति,गाने, शायरी आदि की प्रस्तुतियाँ दी  गयी एवं सभी सदस्य होली के गानो पर भी थिरके कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला ने किया एवं संचालन महामंत्री राजीव फूटेला एवं गगनदीप ने किया सम्पूर्ण व्यवस्था कोषाध्यक्ष अरुण अरोड़ा एवं गुरजीत मल्होत्रा ने की इस मौके पर संस्थाध्यक्ष एम पी सिंह चावला ने सभी को होली की शुभकामनायें कामनाये दीं

होली पर रंगो का परहेज और कम से कम पानी व्यर्थ करने की एवं केवल फूलो चंदन या आवश्यकता पढ़ने पर केवल ग़ुलाल से होली खेलने की सलाह दी कार्यक्रम की शुरुआत में सभी ने एक दूसरे को चंदन  का तिलक लगा कर एवं अंत में फूलो के साथ होली खेली, इस मौके पर पंजाबी एकता समिति से जुड़े रायवाला व्यापारी संघठन से जुड़े अमित गाँधी आदि को भी सम्मानित किया गया इस मौके पर समिति के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला, महामंत्री राजीव फूटेला,  कोषाध्यक्ष अरुण अरोड़ा, गुरजीत मल्होत्रा,गगनदीप के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत अरोड़ा, युवा संयोजक सन्नी परूथी,बब्बू, अजय सोनी सौरभ सुखीजा, संयुक्त मंत्री अनिल गिल्होत्रा, बॉबी अनेजा, अनिल धारीया, डा मोहित कपूर, डा दीपक ठक्कर, सागर ठक्कर, शम्मी गाँधी, कवलजीत सिंह आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

होली समाजिक समरसता के संकल्प का त्यौहार-राजीव गुम्बर्