Ticker

6/recent/ticker-posts

कल रविवार को भी खुलेगा टैक्स विभाग

 कल रविवार को भी खुलेगा टैक्स विभाग

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -नगर निगम में टैक्स विभाग कल रविवार को भी खोला जाएगा, ताकि बकायादार समय से अपना टैक्स जमा करा कर 12% ब्याज से बच सकें। 

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता ने बताया कि विभिन्न कार्यालय एवं प्रतिष्ठानों का रविवार को अवकाश रहता है । टैक्स बकायेदार अपने इस अवकाश के समय  का उपयोग कर  टैक्स जमा कर सकें ,इसके लिए रविवार को भी नगर निगम का टैक्स विभाग और कैश काउंटर खुला रहेगा।  टैक्स बकायेदार सुबह 10:00 बजे से नगर निगम पहुंचकर अपना टैक्स जमा कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि 31मार्च  से पहले  बकायादार अपना बकाया टैक्स जमा कराकर 12% ब्याज से बच सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 श्री राम कथा के पांचवें दिन राम वनवास व केवट लीला का मार्मिक वर्णन