Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिवक्तागण ने मनीष त्यागी एडवोकेट को महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर किया स्वागत

अधिवक्तागण ने मनीष  त्यागी एडवोकेट को महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर किया स्वागत

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के बार मे स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता कक्ष मे मनीष  त्यागी एडवोकेट को महानगर सहारनपुर कांग्रेस कमेटी मे अध्यक्ष पद पर मनोनयन होने पर स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया

समारोह की अध्यक्षता नरेन्द्र कौशिक ने की अधिवक्तागण ने मनीष त्यागी बुके भेट कर व मालाओ से महानगर अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीसभा के अंत मे मनीष त्यागी ने सभी अधिवक्तागण साथियो को धन्यवाद वरिष्ट अधिवक्तागण नासिर हैदर जैदी, रविन्द्र सैनी, बार अध्यक्ष अभय सैनी एवं श्रीमती मधु सहगल, ने मंच शेयर किया, सभा मे दर्पण त्यागी,  राजीव त्यागी, अमित कुमार वर्मा, पंकज शर्मा, फैसल अंसारी , मंज़र हुसैन काज़मी, मुहम्मद अशरफ खान, राहुल त्यागी, नीरज सैनी, अमन दीप कौर सिद्धू , अब्दुल रहमान, एस यु खान, प्रदीप खन्ना, राजकुमार,  दीपक तिवारी आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे, दिया सभा का संचालन अधिवक्ता संयोग सैनी ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे वी जैन कॉलेज का छात्र प्रतिनिधि मंडल गठित, मोहित पंडित बने अध्यक्ष