Ticker

6/recent/ticker-posts

संदीप सिंह राणा को पुनः कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और मनीष त्यागी को महानगर अध्यक्ष की सौंपी कमान

संदीप सिंह राणा को पुनः कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और मनीष त्यागी को महानगर अध्यक्ष की सौंपी कमान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उत्तर प्रदेश में कांग्रेस संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश कुल 133 अध्यक्षों जिनमें  जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष शामिल है की एक सूची जारी की गई। सूची जारी होने के बाद जनपद सहारनपुर में कांग्रेसजनों ने  संदीप सिंह राणा को पुनः जिला अध्यक्ष और मनीष त्यागी को महानगर अध्यक्ष बनाए जाने का स्वागत किया और इसके लिए कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया ।आज प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, सहारनपुर लोकसभा सांसद इमरान मसूद, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के निजी सचिव मनोज त्यागी, प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा ने दोनों अध्यक्षों को फोन करके बधाई दी ।

जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा के जनपद से बाहर होने के कारण आज समस्त कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी के दिल्ली रोड स्थित आवास पर पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज कपिल आदि सहित विभिन्न सेक्टरों के सेक्टर अध्यक्ष आदि कार्यकर्ता पहुंचे और मनीष त्यागी को माला पहनकर उनका अभिनंदन किया, बधाई दी और सभी को मिठाई खिलाई । पूर्व विधायक सुरेन्द्र कपिल, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, मेहरबान आलम, जावेद साबरी, पूर्व जिला अध्यक्ष मुजफ्फर अली गुर्जर, सोनू पठान, काजी शौकत हुसैन, इमरान कुरेशी, राहत खलील, अजय त्यागी ने भी दोनों अध्यक्षों को बधाई दी ।इस अवसर पर सहारनपुर से लोकसभा सांसद काज़ी इमरान मसूद ने दोनों अध्यक्षों संदीप सिंह राणा व मनीष त्यागी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । सांसद ने दोनों अध्यक्षों को मजबूत संगठन के पुनर्गठन की इस प्रक्रिया को सैक्टर/ब्लॉक व बूथ स्तर तक ले जाने और सभी के साथ एकजुट होकर संगठन हित में कार्य करने की अपील करते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही ।नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है वे उसका कर्मकता और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और राष्ट्रीय प्रदेश नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खड़ा उतरेंगे । जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि जिला स्तर पर संगठन के पुनर्गठन में केवल कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ताओं को शामिल करके हम संगठन को मजबूती के शिखर पर ले जाने का काम करेंगे, जिससे 2027 में कांग्रेस की सफलता का मार्ग प्रशस्त हो सके । महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि शीघ्र ही कमेटी का गठन कर सेक्टर और बूथ स्तर संगठन पर काम किया जाएगा क्योंकि हमें अपने संगठन को 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए शीघ्र ही तैयार करना होगा ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जमीयत और लोजपा की ओर से हुआ रोजा इफ्तार कार्यक्रम