Ticker

6/recent/ticker-posts

बसपा जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह ने किया जिला कार्यकारिणी का गठन

 बसपा जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह ने किया जिला कार्यकारिणी का गठन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर नव नियुक्त जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह का बसपा पदाधिकारियों ने जोरदार अभिनंदन कर सहयोग का आश्वासन दिया।

देहरादून रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर जिला प्रभारी जनेश्वर प्रसाद व एस आलम ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का भव्य अभिनंदन करते हुए पूर्ण सहयोग देते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया साथ ही बहन कुमारी मायावती का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि बहन जी का यह निर्णय मिल का पत्थर साबित होगा उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को जिले की कमान सौपी है जो पार्टी को मजबूत करने के लिए अपनी जान की बाजी भी लगा सकता है जिसकी रगो में खून के साथ बसपा की नीति और विचारधारा भी दौड़ती है ।  नव मनोनीत जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह ने कहा कि बहन जी ने जो विश्वास मुझ पर जाताया है मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा, मेरे जीवन का बस एक ही लक्ष्य है बहन जी के हाथ को मजबूत करना और मिशन को आगे बढ़ना। 2027 में जिले के सातों विधानसभा सीटों पर बसपा का परचम लहराना ही मुख्य उद्देश्य रहेगा। इसके लिए बुथ व सैक्टर कमैटियो को मजबूत करने किया जायेगा तथा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से संवाद के माध्यम से उचित निर्णय लिए जायेंगे, साथ ही उन्होंने बहन कुमारी मायावती राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रणवीर बेनीवाल, पूर्व सांसद मुन काद अली, मंडल कोऑर्डिनेटर कमल राज कुलदीप बालियान, विनोद सहगल व सरफराज राईन की संस्तुति पर जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए राजेश प्रधान व राजेश उजाला जिलाप्रभारी, जीशान गाड़ा जिला उपाध्यक्ष, रजनीश बंधु महासचिव, रविंद्र गुर्जर सचिव,अमित त्यागी सरसीना कोषाध्यक्ष,लोकेश राणा, स्वराज सिंह व अजब सिंह को कार्यकारिणी सदस्य और श्रीमती शशि सहगल को बामसेफ जिला संयोजक व सतीश कुमार बीवी एफ का जिला संयोजक मनोनीत किए जाने की भी घोषणा करते हुए उनका भव्य अभिनंदन किया।इस दौरान मुख्य रूप से कार्यालय सचिव नरेश कुमार, अध्यक्ष अनिल धारिया, पार्षद अनिल पप्पू, पार्षद डा.एहतेशाम, प्रताप सिंह, डॉ सुभाष, नज़्म कुरैशी वसीम आलम समीर अनेक सदस्य मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

किसी बड़े हादसे के इंतजार में है  विद्युत विभाग, पिछली घटनाओं से भी नहीं लिया गया सबक