बसंत कराटे एकेडमी पर होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-बसंत कराटे एकेडमी पर होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कराटे खिलाड़ियो ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
सहारनपुर जनपद के देवबंद मे स्थित बसंत कराटे एकेडमी के कोच बसंत उपाध्याय नें बताया कि आज बसंत कराटे एकेडमी मे होली उत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कराटे खिलाड़ियो ने गुलाल लगा कर व मिठाई बांटकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कराटे खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया। होली उत्सव कार्यक्रम में नीशू प्रजापति, आयुष, वासु, तनु, गौरांशी, श्री, मोनिका, तेजस, मिष्ठी, भारती, सिमरन, वंश, अंशिका, परी, वर्णिका आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ