Ticker

6/recent/ticker-posts

कांशीराम ने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और मुस्लिम समुदायों के लोगों की आवाज बुलंद की थी-अभिषेक टिंकू अरोड़ा

कांशीराम ने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और मुस्लिम समुदायों के लोगों की आवाज बुलंद की थी-अभिषेक टिंकू अरोड़ा 
रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सपा कार्यकर्ता ने सामाजिक परिवर्तन के महानायक, दलितों, शोषितों एवं वंचितों के मसीहा मान्यवर श् कांशीराम की जयंती  श्रद्धापूर्वक मनाईसपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज अंबाला रोड स्थित जिला कार्यालय पर  मान्यवर काशीराम जयंती समारोह  आयोजन किया। इस अवसर पर मान्यवर काशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करो उन्हें नमन किया। 
संबोधित करते हुए महानगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा एवं वरिष्ठ नेता चौधरी अब्दुल गफूर ने कहा दलितों को एकजुट करने और उन्हें सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनाने के लिए कांशीराम ने बसपा की स्थापना की थी. उन्होंने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और मुस्लिम समुदायों के लोगों की आवाज बुलंद की. कांशीराम ने 'बहुजन हिताय' का सिद्धांत अपनाया. इसका मकसद समाज के सभी शोषित और पिछड़े वर्गों का उत्थान था. कांशीराम देश की दलित राजनीति के अगुवा नेताओं में शुमार थे. युवाजन सभा के जिला अध्यक्ष विलास राणा ने कहा इस सरकार के अंदर किसान नौजवान जिस तरीके से परेशान है नौजवान पर रोजगार नहीं किसान फसल का मूल्य नहीं जनता महंगाई से परेशान है भाजपा सिर्फ पूंजीपतियों को बढ़ावा देने का काम कर रही है जिसका जवाब जनता 2027 में देगी और अखिलेश यादव को अपना जन समर्थन देगी और समाजवादी सरकार बनेगी  इस मौके पर डॉक्टर फुरकान गौरी सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी युवा जनसभा के महानगर के अध्यक्ष वासिल तोमर चौधरी बिलाल प्रधान हकीम नईम विजय कुमार चौधरी जुमला सिंह चौधरी आरूद प्रधान वेदपाल पटनी यदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती पूनम चौधरी के निवास पर हुआ होली मिलन व रोज़े के बाद मुसलमानों के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी