Ticker

6/recent/ticker-posts

देश, प्रदेश एवं रेल की तरक्की मे महिलायो का अहम योगदान-कुसुम लता

देश, प्रदेश एवं रेल की तरक्की मे महिलायो का अहम योगदान-कुसुम लता

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष मे रेलवे परिसर मे स्थित एन.आर.एम.यू.लोको पुराना रिजर्वेशन मे एन.आर.एम.यू. से जुडी महिलायो द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया है, बैठक का संचालक कुसुम लता द्वारा किया गया!

कुसुम लता ने बताया की महिला हो या पुरुष किसी भी कर्मचारी की समस्या के लिए संगठन हमेशा उसकी मदद कर्ता आया है महिलायो के बढ़ते प्रतिनिधित्व को देखते हुये वर्ष 1908 से विश्व महिला दिवस मनाना आरम्भ हुआ किसी भी देश व प्रदेश की तरक्की मे कितना बड़ा योगदान महिलायो का होता है घर मे हो या मैदान मे हर क्षेत्र मे महिलायो का जलवा है आज के इस महान दिन की सभी को बधाई प्रीति व अन्नू ने बताया की मात्र कहने से नारी शक्ति महान नहीं हो जाती इसके लिए महिलायो ने बहुत संघर्ष किया हो घर से लेकर कार्यालय तक अपनी सम्पूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाहन महिलायो द्वारा पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से किया जाता है इसी का नतीजा है की आज जेट से लेकर लड़ाकू विमान तक महिलाये चला रही है ये बहुत गर्व का विषय है बैठक मे सजोकिता, चेतना सहित काफ़ी संख्या मे महिलायो ने प्रतिभाग किया, इनके साथ करोड़ीमल जी, शांता जी, मनोज जी, कमल जी आदि साथी मौजूद रहे 🙏🏻

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने की न्याय और सुरक्षा की मांग