टीबी मरीज़ो को स्टार पेपर मिल्स लिमिटेड ने किया पोषण किट का वितरण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार, महामहिम राज्यपाल, प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप कारपोरेट सेक्टर्स, स्वयं सेवी संस्थाओ, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियो से सहयोग से टीबी मरीज़ो को जिला चिकित्सालय स्थित टीबी सेनेटोरियम के सभागार मे स्टार पेपर मिल्स लिमिटेड के सौजन्य से 55 मरीज़ो को पोषण किट वितरित की गयी।
आज जिला चिकित्सालय स्थित टीबी सेनेटोरियम के सभागार मे स्टार पेपर मिल्स लिमिटेड के सौजन्य से आज टीबी का इलाज ले रहे 55 मरीज़ो को पोषण किट वितरित की गयी कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रवीण कुमार एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डा सर्वेश कुमार ने स्टार पेपर मिल्स लिमिटेड का अगले 6 माह के लिए 55 मरीज़ो को पोषण किट देने की प्रकिर्या शुरू करने के लिए आभार जताया एवं इस मौके पर पधारे स्टार पेपर मिल्स के वेलफेयर ऑफिसर अशोक कुमार ने इस नेक कार्य मे सहयोग लेने के स्वास्थ्य विभाग का भी आभार जताते हुऐ बताया कि सम्भधित 55 मरीज़ो को प्रत्येक माह की 10 तारीख को स्टार पेपर मिल प्रांगण मे वितरित की जाएंगी कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम पी सिंह चावला ने किया कार्यक्रम को नागरिक सुरक्षा के मोहम्मद आलम एवं टीबी विभाग के पीपीएम कॉर्डिंनेटर परवेन्द्र यादव ने भी सम्भोधित किया कार्यक्रम को सफल बनाने मे वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक विजेंदर,अशोक पँवार एवं ट्रीटमेंट स्पोर्टर विनोद कुमार आदि का विशेष योगदान रहा
0 टिप्पणियाँ